* विजयी होने के बाद कहा समाज की सेवा के लिए हमेशा रहूँगा तत्पर,, सुरेश चंद्राकर*

0
147

* विजयी होने के बाद कहा समाज की सेवा के लिए हमेशा रहूँगा तत्पर,, सुरेश चंद्राकर*

*जय माता मराई महार समाज का चुनाव संपन्न, सुरेश चंद्राकर 1170 वोटो से हुए विजयी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर का हुआ जोरदार स्वागत*

बीजापुर::::::::: आज दिनांक 6/10/2023 को जय माता मराई महार समाज के जिला इकाई संगठन का चुनाव संपन्न हुआ।

चुनाव में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर को चुना गया।

सुरेशचंद्राकर को समाज की और से 1188 वोट प्राप्त हुए।

उनके विरुद्ध में गजेंद्र झाड़ी खड़े हुए थे जिनको मात्र 18 वोट प्राप्त हुए।

सुरेश ने गजेंद्र झाड़ी को 1170 वोटो से शिक्सत दी।

समाज के लोगो ने उपाध्यक्ष के रूप में नारायण मोरला, मोरला किस्टैया, सत्यनारायण दुर्गम, सड़वल्ली कावरे और महेश चापड़ी को चुना।

सचिव में राजेंद्र दुर्गम, कोषाध्यक्ष मनीष झाड़ी, प्रवक्ता विहान दुर्गम एवं मीडिया प्रभारी अनिल जंगम को चुना गया।

ब्लाक अध्यक्ष बीजापुर विशाल गोमास, भोपालपटनम ब्लाक अध्यक्ष अशोक गोमास, उसूर से अनिल झाड़ी और भैरमगढ़ से सडवल्ली जंगम वही सहायक सचिव के रूप में के जी नंदकुमार को चुना गया।

सुरेश चंद्राकर ने कहा की समाज की सेवा मेरा पहला धर्म वहीं जय माता मराई महार समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर जब समाज के लोगो को सम्बोधित कर रहे थे तब वो भावुक हो गए।

उन्होंने कहा की की समाज के लोगो का मुझे इतना प्यार मिला उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं ।

समाज की सेवा और विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।

20 सालों से जातिगत समस्याओ से हमारा समाज जूझ रहा था लेकिन हम सब के प्रयास से राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने हमारे समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कर लिया है जो की हमारे समाज के विकास के लिए काफ़ी सहायक सिद्ध होगा।

चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
चुनाव में शामिल होने दूर दूर से आये समाज के लोग जय माता मराई महार समाज के चुनाव में अपने प्रत्याशीयों को वोट देने काफ़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

समाज की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जिले भर के 43 गांवो से समाज के लोग शामिल हुए।

बतकम्मा कार्यक्रम के लिए 10 – 10 हजार देने की सुरेश ने की घोषणा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर ने घोषणा की है कि नवरात्रि के दौरान बतकम्मा कार्यक्रम के लिए हर बतकम्मा सेड को 10 – 10 हजार व हर गांव में बर्तन देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here