*47 वी वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल,
के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजुर (छ0ग0) में
स्वच्छता ही सेवा है, अभियान का आयोजन*,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
पखांजुर:::::::::दिनांक – 01 अक्टुबर 2023 को 47 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजुर में स्वच्छता ही सेवा है, अभियान
चलाया गया, इस अभियान मे 47 वी वाहिनी के अधिकारीगण एवं सीमा सुरक्षा
बल के जवान स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और साथ में शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय पखांजुर के अध्यापकगण, एन०सी०सी० के बच्चे एवं स्कुल
सभी छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस अभियान को
सफल बनाया। इस अभियान के तहत स्कुल परिसर के अलावा आस पास के
इलाके में साफ सफाई की गई।
के
यह पहल स्वच्छता ही सेवा है अभियान 2023 की एक कड़ी है इस अभियान
के अन्तर्गत स्कुली बच्चों को यह संदेश पहुचाया गया कि स्वच्छता का उदेश्य
केवल आस पास की सफाई करना ही नहीं अपितु नागरिको की सहभागिता से
अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचड़ा मुक्त वातावरण बनाना शौचालय की सुविधा
उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है, साथहि साफ सुथरे
वातावरण मे रहने से मानसिक शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है, का
संदेश पहुॅचाया गया ।