*गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर “स्वच्छता पखवाड़ा विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
83

*गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर “स्वच्छता पखवाड़ा विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

सुकमा:::::::::::गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर सी०आर०पी०एफ० 212 बटालियन के बैनर तले
“स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 15-30 सितम्बर 2023 एवं विशेष प्रोग्राम दिनांक 01-02 अक्टूबर 2023” को आयोजन के कम में आज दिनांक 01/10/2023 को 1000 बजे से 1100 बजे तक इस वाहिनी द्वारा पीएचसी
( प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र), नेल्लीपाका मे विशेष स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उसके आस-पास के इलाके की
साफ-सफाई किया गया, पेड़-पौधो की गुड़ाई एवं चुने से पोताई की गई।

इसके अलावा कचरे / पी.एच.सी. से निकलने वाले एक्पायरी दबाई / सिरिन्च
आदी को गाड़ी में डालकर अलग इलाके में एकत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री पुल्लैया, उप जिला चिकित्सा अधिकारी, गॉव की संरपच
श्रीमति भदरमा, वार्ड पार्षद श्री पी. रमेश बाबू, एम. वीरस स्वामी और पंचायत
सचीव श्री के.एन. प्रत्थ्युस, श्री एस. के. नागुलमीरा, प्रधानाचार्य लड़कियो के
राजकीय जूनियर कॉलेज नेल्लीपाका, मीडियाकर्मी एवं सभी अधिनस्थ अधिकारी व जवानो ने स्वच्छता ही सेवा में 01 तारीख 01 घंटा अर्थात 10
बजे से 11 बजे तक के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

इस कार्यक्रम को 212 बटालियन के श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेंट – 212 बटा0,
श्री दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी (नोडल अधिकारी), डॉ० एस. डी. एन मल्लेश्वर राव की अगुवाई में सफल बनाया गया जिसका क्षेत्र के लोगों
द्वारा भुरी- भुरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सिविलियन छात्र एवं छात्राओं, अस्पताल स्टॉफ को इस पखवाड़े या
कार्यक्रम के बारे में जागरूक / शिक्षित किया गया एवं उन्हें यह बताया गया कि सीआरपीएफ को कुल 328 साफ-सफाई करने का लोकेशन दिया गया
था जिसमें रेल्वे स्टेशन, बस स्टैन्ड, पर्यटक स्थल, स्कूल कॉलेज, धार्मिक स्थान, स्लम क्षेत्र एवं पार्क इत्यादी प्रमुख है।

इस कार्यक्रम को लगभग 10 टीवी चैनलो पर लाइव टेलिकास्ट किया गया।

इस आयोजन में 320
सिविलियन / जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर एवं इसके आस-पास के इलाके लगभग 8093 मीटर स्थल की साफ-सफाई किया
गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा सीआरपीएफ के इस ८..शियान को काफी सफल
सफल बताया एवं धन्यावाद दिया। कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगों के लिए जलपान आदि का व्यवस्था जवानों के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here