*ग्रामीणों ने अपने मजदुरी की बचत राशि का भुगतान को लेकर आवेदन दिऐ *,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर:::::::: ग्राम हेतले के मजदूरों ने अपनी मेहनत की मजदुरी की मांग की,मजदूरों ने मंडल प्रबंधक को आवेदन के माध्यम से अपनी मजदुरी का 10:58 लाख की राशि भुगतान सम्बंधित अधिकारी को एक आवेदन दिया।
हेतलें ग्राम के 35 से 45 ग्रामीण महिला पुरूषों ने अपनी अपनी मजदुरी की शेष राशी की मांग कर मंडल प्रबंधक से की है।
हेतलें ग्राम के मजदूरों का माह मई जून की राशि का आज पर्यन्त तक भुगतान नहीं किया गया है।
ग्राम के समस्त ग्रामीण महिला पुरूषों ने मांग की हैं कि अपनी मजदुरी का भुगतान जल्द से जल्द करें, जिससे आने वाले समय में तीज त्योहार पढ़ राह और हम मजदूरों को हमारी मजदुरी नहीं मिलने से कई परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं ।