*ग्राम पंचायत खार के माध्यमिक शाला भवन निर्माण स्थल केंदुगोड़ा से अतिक्रमण हटवाने ग्राम वासी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लैलूंगा तहसील*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
54

*ग्राम पंचायत खार के माध्यमिक शाला भवन निर्माण स्थल केंदुगोड़ा से अतिक्रमण हटवाने ग्राम वासी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लैलूंगा तहसील*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

लैलूंगा:::::::::लैलूंगा तहसील से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत खार है। जिसमे ग्राम खार में शासकीय माद्यमिक शाला भवन जर्जर हो चुका है। जर्जर होने के कारण नया माद्यामिक शाला भवन स्वीकृत राशि 16 लाख 50 हजार हुआ है । लेकिन जिस शासकीय भूमि में भवन बनाना है। जो पंचायत द्वारा प्रस्तावित शासकीय भूमि केंदूगोड़ा (खार) में बनना है। उक्त शासकीय भूमि को गांव के ही कुछ दबंग आदमियों द्वारा बल पूर्वक कब्जा करने में लगे हुए हैं। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारी शासन – प्रशासन को की गई है।जिसकी शिकायत पूर्व में ग्राम पंचायत खार के सभी ग्रमीणों ने कलेक्टर,SDM , तहसीलदार एवं स्थानीय विधायक के द्वार पर लिखित एवं मौखिक आग्रह करने पर भी भवन निर्माण की प्रक्रिया चालू नहीं हो पा रहा है। ग्राम खार के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एक ही भवन में पिछले कई वर्षों से संचालित हो रही है।जिसे शासन – प्रशासन विद्यालय संचालन की खाना पुर्ती की जा रही है। विवस ग्राम वासी ने आज हजारों की संख्या में लैलूँगा तहसील पहुच कर पुनः ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराते हुए । कहा है ।कि अगर 15 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नही होती है तो आगामी दिनांक 09-10-2023 दिन – सोमवार से संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल भवन में ताला लगाकर स्कूल प्रांगण में ही धरना/हड़ताल करने के लिए ग्राम वासी सैकडौ महिला पुरूष निर्णय ले चुके हैं। ग्राम वासी को शासन – प्रशासन का कार्यवाही का इंतजार रहेगा। इतना ही नहीं कि ग्राम वासी विवस होकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हों ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here