*93 साल के बुजुर्ग ने पहली बार मतदाता सूची में जुड़वाया अपना नाम*,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर::::::::: मतदाता सूची के द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 93 भैंसाकन्हार (क) निवासी 93 वर्षीय बुजर्ग शेरसिंह हिड़को पिता समारू राम हिड़को ने मतदाता सूची में अपना नाम पहली बार जुड़वाया है।
शेरसिंह हिड़को ने बताया कि बीएलओ राजेन्द्र कोसमा शिक्षक भैंसाकन्हार ने जब घर-घर सर्वे किया और उसने पूछा तो उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि आज तक किसी भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में उसने मतदान किया ही नहीं है।