*सीएमडीसी खदान बंद होने से ग्रामीण नराज,ग्रामीणों ने कर दिया था सांकेतिक चक्का जाम*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर::::::::::::लम्बे समय से भैसाकन्हार स्थित सीएमडीसी लौह अयस्क माइंस बंद पड़ा हुआ है। गाँव क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को भानुप्रतापपुर से दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग को साल्हे चौक पर जाम कर दिया था।
जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचे।
ग्रामीणों से चर्चा कर मांगो को शासन प्रशासन तक पहुचाने की बात कही ,जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
इस दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी।
ग्रामीणों ने कहा मांगो को अनुकूल परिणाम नहीं मिला तो उन्हें 15 दिन बाद धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करना पड़ेंगा ।
उन्होंने माइंस संचालन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।