*शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया शिक्षकों का सम्मान*…….*मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*
*विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने स्कूली छात्राओं को सायकल वितरण किया……*
रायपुर::::::::::: धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारागाव में स्कूली छात्राओं को सायकल वितरण किया और शिक्षक दिवस के अवसर पर यहां के शिक्षकों को सम्मानित किया ।
इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समस्त शिक्षकों को कहा निश्चित ही गुरुओं का सम्मान हमारी परंपरा है और हम इसे लगातार निभाते आ रहे हैं और आज हम जो है जिस मुकाम पर हैं वह हम सभी अपने गुरुओं की वजह से हैं और लगातार श्रेष्ठता की ओर हम बढ़ रहे हैं तो हम सभी शिक्षकों की बदौलत आज हम चंद्रयान तक पहुंच रहे हैं और लगातार शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही हम सब कार्य कर रहे हैं और गुरुओं की सच्ची सफलता वही होती है कि उनके शिष्य उनके बताएं मार्गो में चलकर श्रेष्ठता हासिल करें जैसे हमारे सारागांव के विद्यार्थी दसवीं कक्षा में टॉप 10 में आकर अपना अपने माता-पिता और गुरुजनों सहित विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें यही गुरुओं का सबसे बड़ा सम्मान है और मैं यहां के सभी विद्यार्थियों से आह्वान करती हूं कि आने वाले समय में आप सभी बेहतर तरीके से पढ़ कर अपने गुरुजनों को गौरवान्वित करें साथ ही राज्य सरकार स्कूल शिक्षा के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही जिसमे एक सबसे महत्वपूर्ण कि सरस्वती सायकल योजना इसके तहत बालिका की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सायकल वितरण किया जा रहा है, इससे छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी निश्चित ही बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में जो बालिकाएं विद्यालय दूर होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही थी उन्हें साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा का लाभ होगा और प्रदेश और देश की प्रगति में सहायक होगी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र वर्मा, घनश्याम वर्मा,अज्जू खान, अविनाश शर्मा, राजू वर्मा, प्राचार्य आई वी तिवारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।