*गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान के दौरान ,विस्फोटक सहित सावनार DAKMS अध्यक्ष गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
62

*गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान के दौरान ,विस्फोटक सहित सावनार DAKMS अध्यक्ष गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*थाना गंगालूर,डीआरजी, एसटीएफ और केरिपु 85, 222 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही*

बीजापुर ::::::::::: जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 28/08/2023 को पालनार तोड़का, सावनार की ओर डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ और केरिपु 85 एवं 222 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधीअभियान पर निकली थी ।

अभियान के दौरान दिनांक 30/08/2023 को सावनार के जंगल में गश्त सर्चिंग के दौरान विस्फोटक सहित *सावनार DAKMS अध्यक्ष आयतू पदम पिता चिन्ना पदम उम्र 35 वर्ष निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर* को पकड़ा गया ।

जिसके पास से 01 थैला में 01 नग टिफिन बम वजन करीबन 05 किग्रा0, 02 नग जिलेटिन, कार्डेक्स वायर लगभग 03 फीट, 02 नग डेटोनेटर बरामद किया गया।

उक्त माओवादी पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से मार्ग पर IED प्लांट करने की योजना बना रहा था।

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here