*छत्तीसगढ़,सरस्वती साइकिल योजना के तहत ,जनकपुर हाई स्कूल में हुआ साइकिल वितरण* ,,,,,,,,,,,,,,,*मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

0
57

*छत्तीसगढ़,सरस्वती साइकिल योजना के तहत ,जनकपुर हाई स्कूल में हुआ साइकिल वितरण* ,,,,,,,,,,,,,,,*मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

छत्तीसगढ़,ग्राम पंचायत जनकपुर के हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत सायकल वितरण मुख्य अतिथि रामदेव जगते, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जनार्दन पटेल,एव विधायक प्रतिनिधि पिंटू राही की उपस्तिथि में किया गया।

सायकल मिलने पर बालिकाओं के द्वारा भूपेश बघेल ,टी एस बाबा की सरकार को बधाई दिया गया।

विदित हो की हाई स्कूल जनकपुर में पिछली भाजपा सरकार के समय शिक्षक कमी की मांग को लेकर बच्चो द्वारा हड़ताल भी किया था।

उनकी मांग के समर्थन में रामदेव जगते जी के द्वारा अपने युवा साथियों के साथ हड़ताल में बैठे थे।

जब तक आश्वासन नहीं मिला तब तक सड़क पर बैठे रहे। दो घंटे के हड़ताल बाद शिक्षक की व्यवस्था तत्काल की गई थी।बच्चो के द्वारा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपने बीच पाकर काफी खुश हुए।

जगते जी के द्वारा उपस्थित बच्चो का हाल चाल जाना। संबोधन के दौरान उपस्थित बच्चो को शिक्षा सफलता की प्रथम कुंजी है।

खूब पढ़े आगे बढ़े के साथ अनुशासन का पालन करे बड़ो का सम्मान करे। अपना लक्ष्य बनाकर दिन रात एक करके अपनी मंजिल को पाए।

सभी उपस्थित बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य ,शिक्षक गण,गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here