* कांग्रेस पार्टी में है आंतरिक लोकतंत्र, तो भाजपा में है तानाशाही- लालू राठौर *,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
117

* कांग्रेस पार्टी में है आंतरिक लोकतंत्र, तो भाजपा में है तानाशाही- लालू राठौर *,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ,दावेदारी करने आवेदन लेकर ,गली-गली घूम रहे ,कोई लेने को तैयार नहीं- लालू राठौर *

बीजापुर :::::::::::::: कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधान सभा की तैयारियाँ शुरू कर दी है इस बीच ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी का कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है यहां सभी को अपनी इच्छा व्यक्त करने का व दावेदारी करने का अधिकार है और असहमति का पूरा सम्मान कांग्रेस पार्टी में होता है।

लालू राठौर ने आगे कहा कि सभी ब्लाक संगठनों में विधानसभा प्रत्याशी बनने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर आम कार्यकर्ताओ ने आवेदन किया है यही भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है।

वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आवेदन लेकर गली-गली भटक रहे हैं। भाजपा में मंडल से लेकर जिला संगठन और प्रदेश संगठन कार्यालय में आवेदन लेने कोई तैयार नहीं है।

आवेदन पत्र को देखकर भाजपा के पदाधिकारी मुंह चुराने लग जाते हैं चेहरा छुपाने लग जाते हैं।

भाजपा में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है। भाजपा में कार्यकर्ताओ को इच्छा व्यक्त करना असहमति प्रकट करना गुनाह माना जाता है।

भाजपा में तानाशाही है वहाँ मोदी और शाह के आगे किसी की नहीं चलती है। मोदी, शाह कार्यकर्ताओं की नही सुनते सीधा तुगलकी फरमान जारी करते है।

जेपी नड्डा, रमन सिंह हो या अरुण साव सब नाम मात्र के पदाधिकारी हैं।

असल में ये सब मोदी और शाह के हाथों की कठपुतली है ये वही करेंगे जो मोदी और शाह चाहेंगे।

भाजपा में कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परक नहीं है।

ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने यह भी कहा कि अभी मोदी और शाह ने जो 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है उसके संदर्भ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव तक से पूछा नहीं गया है कार्यकर्ताओं की पसंद नापसंद तो दूर की बात है।

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के चुनाव व्यवस्था में भाजपा के नेताओं को दूर करके बाहर से नेता बुलाकर काम चला रहे प्रत्याशी चयन में भी उनकी राय नहीं ली जाती भाजपा में कार्यकर्ताओं को सिर्फ आदेश दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here