*सघन मिशन इंद्रधनुष के सत्र बनोली और कठोली का टीकाकरण अधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने किया निरीक्षण *,,,,,,,,,,,,*आर,एल,कुलदीप की रिपोर्ट*

0
59

*सघन मिशन इंद्रधनुष के सत्र बनोली और कठोली का टीकाकरण अधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने किया निरीक्षण *,,,,,,,,,,,,*आर,एल,कुलदीप की रिपोर्ट*

कोरर:::::::::::आज मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे के मार्गदर्शन में विकासखंड भानुप्रतापपुर के सेक्टर हाटकर्रा के अंतर्गत वनांचल ग्राम कठोली एवं बनोली में सघन मिशन इंद्रधनुष के सत्र का निरीक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ ओ पी शंखवार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा द्वारा किया गया और टीकाकरण की गतिविधियो के बारे में कार्यकर्ताव से जानकारी लिया गया ,डॉ शंखवार ने आगे बताया कि अभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का प्रथम चरण जो कि 21 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगा उसके बाद दूसरा चरण 20 सितंबर से 26 सितंबर,एवं तीसरा चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसमे शतप्रतिशत बच्चों को पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा सभी गर्भवती महिलाओ को टीका एवं जांच किया जाएगा कोई भी हितग्राही टीका से न छूटे एवं ड्राप आउट और लेफ्ट आउट बच्चों की पहचान कर उन्हें टीका इस अभियान में लगाया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि टीका क्यो जरूरी है उसके लाभ के बारे में बताया गया इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा ने अन्य कार्यक्रम की समीक्षा की इस दौरान सेक्टर हाटकर्रा के ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पाण्डेय ,आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता,मितानिन एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here