* खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज किशोरे के जन्मदिवस के अवसर पर ,अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया * ,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल:::::::::::: विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंडल में खंड चिकित्सा अधिकारी पद पर पदस्थ डाक्टर मनोज किशोरे खंड चिकित्सा अधिकारी दुर्गुकोंदल के जन्म दिवस के अवसर पर उनके स्वस्थ जीवन एवम दीर्घायु के कामना करते हुए दुर्गुकोंदल इलेवन क्रिकेट टीम के द्वारा अस्पताल में समस्त भर्ती मरीजों को फल वितरण डॉ चंदन बैरागी की उपस्तिथि में किया गया ।
उपरोक्त अवसर पर टीम के कैप्टन योगेश कुमार मरकाम के साथ राधेश्याम कांगे, राजेंद्र दुग्गा, राहुल नरेटी, प्रदीप ध्रुव , जोगेंद्र, प्रकाश उईके,अनुपम तिवारी, प्रसंत तिवारी,दीपेश ध्रुव, अभिषेक, कौशल ,प्रणय सेन, ईशेष, इंद्रजीत ,।संजू ,आमिर खान, दिलेश्वर उपास्थित थे।