* दुगुकोंदल विधुत विभाग की लचर व्यवस्था से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान*,,,,,,,,*आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
98

*दुगुकोंदल विधुत विभाग की लचर व्यवस्था से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान*,,,,,,,,*आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंडल::::::::मामला हाहालद्वी का एक भी दिन ऐसा नही है कि ग्रामीणों को सही बिजली मिलता हो रोज कभी आठ घंटा कभी दस घंटा और एक दो घंटे का कोई हिसाब नहीं है ।

इसके पहले विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा बोला जाता था दुगुकोंदल से कोड़ेकुसे लाईन बहुत लंबा है कोड़ेकुसे सबस्टेशन बनने दो फिर लाईन का समस्या सुधर जायेगा लेकिन ग्रामीणों को आज भी सही बिजली उपलब्ध नही करा पाना बिजली विभाग की लापरवाही नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here