*नगर के डाकघर का जनरेटर कई वर्षों से खराब…….बिजली बंद तो कामकाज प्रभावित.*,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
59

*नगर के डाकघर का जनरेटर कई वर्षों से खराब…….बिजली बंद तो कामकाज प्रभावित.*,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर::::::::::: नगर के डाकघर में लगाया गया जनरेटर कई सालों से खराब पड़ा है।

वर्षो बाद भी विभाग इसकी मरम्मत नहीं करा रही है।

भानुप्रतापपुर नगर में पिछले कई दिनों से पोल सिप्टिंग व मरम्मत के लिए बिजली काटौति की जा रही है।

इससे डाकघर में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कई बार दूरदराज के क्षेत्रों से यहां आए लोगों को काम न होने से बेरंग लौटना पड़ता है।

इतना समय बीतने के बावजूद डाक विभाग जनरेटर की मरम्मत नहीं करवा रहा है।

बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here