*जिला स्तरीय जन चौपाल कोड़ेकुर्सी में आयोजित, 231 आवेदन प्राप्त , 28 हुए निराकृत*,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
64

*जिला स्तरीय जन चौपाल कोड़ेकुर्सी में आयोजित, 231 आवेदन प्राप्त , 28 हुए निराकृत*,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर::::::::::::जिला स्तरीय जन चौपाल कार्यक्रम दुर्गूकोंदल ब्लॉक के ग्राम कोड़ेकुर्सी में दिनांक 4 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत कांकेर सभापति श्रीमती अमिता जीवन उयके विशेष अतिथि जनपद सदस्य श्री धनीराम ध्रुव विधायक प्रतिनिधि हूमन मरकाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोप सिंह अचला सरपंच संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री चेतन मरकाम सरपच फत्तेसिह मरकाम सरपच छेरकुराम तुलावी लेप्स अध्यक्ष रजमन कोवाची सरपंच चाऊरगाव,कराकी एवं अन्य पंचायतों के सरपंच विधायक निज सहायक श्री मोहन मंडावी एवं समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सरपंचों के अतीत में आयोजन किया गया इस शिविर में राजस्व विभाग ,पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, समाज कल्याण विभाग ,रोजगार गारंटी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग जल संसाधन विभाग ,कृषि विभाग ,लोक निर्माण विभाग ,आदिम जाति कल्याण विभाग ,जिला कौशल विभाग ,शिक्षा विभाग ,राजीव गांधी शिक्षा मिशन ,खाद्य विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, सेतु निर्माण विभाग ,भारतीय स्टेट बैंक ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मत्स्य विभाग ,श्रम विभाग ,एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे सभी विभागों एवं अधिकारियों को क्षेत्र के जनताओं के द्वारा पंजीयन करा कर आवेदन प्राप्त हुए जिनका त्वरित निराकरण भी किया गया कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल कांकेर ,अनुविभागीय अधिकारी भानु प्रतापपुर प्रतीक जैन, विभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत पैंकरा तहसीलदार दुर्गूकोंदल कृष्ण कुमार पाटले,मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गूकोंदल नीलम उयके खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी खंड स्रोत समन्वयक आर आर यादव पंचायत स्पेक्टर आर के किशोरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे कलेक्टर मैडम ने सभी क्षेत्रवासियों को जो भी समस्या है उसका त्वरित निराकरण का आश्वासन दिए और जो भी आवेदन हो उसको विभाग सह जानकारी लिए।

जनपद सदस्य श्री धनीराम ध्रुव ने सभी विभागों की जानकारी को ध्यान में रखते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्या है इस समस्या को लिखित रूप में जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसका त्वरित निदान हो और आम जनता को किसी प्रकार के भी कोई परेशानी ना हो, किसानों से संबंधित समस्या शिक्षा से संबंधित समस्या और बीच-बीच में कई विभागों से वन विभाग है शिक्षा विभाग है सभी विभागों से बीच-बीच में जानकारी लेते रहे साथ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमंत ध्रुव जी ने भी समस्त जनता से अपील किया है कि शासन के महत्वपूर्ण योजना जनचौपाल आपके ग्राम में आया है तो निसंकोच किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो चाहे स्वास्थ्य का हो शिक्षा का हो या अन्य समस्याएं हो उसे समस्याओं को आप यहां पर निसंकोच रखें ।

कार्यक्रम में राजस्व विभाग के द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं खाद्य विभाग के माध्यम से राशन कार्ड का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वय शंकर नागवंशी के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here