* NH-30 शहर के दोनों छोर से सड़क चौड़ीकरण कार्य आरंभ, ” संतोषी माता मंदिर ” का आधा हिस्सा भी नाली निर्माण में समाप्त हो जायेगा ,पुजारी ने प्रशासन व स्थानीय वार्डवासियों समाधान के लिए चर्चा पहल की बात कहीं है *,,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर:::::::::::: NH-30 मे मतलब शहर के दोनों छोर से सड़क चौड़ीकरण कार्य आरंभ है और इसकी चपेट में जनकपुर का ” संतोषी माता मंदिर ” का आधा हिस्सा भी नाली निर्माण में समाप्त हो जायेगा और इसे लेकर mandir के पुजारी ने प्रशासन व स्थानीय वार्डवासियों से समस्या के समाधान के लिए चर्चा या फिर पहल की बात कहीं है !
” संतोषी माता मंदिर ” के प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा और आस्था है कारण शहर में मात्र एक संतोषी माता मंदिर और इसी कारण प्रति शुक्रवार को भक्तों का तांता लगा रहता है !
कुछ वर्षों पहले भी सड़क चौड़ीकरण व अवैध कब्जा हटाने के वक्त Mandir के कुछ हिस्सों को हटाया या फिर तोडा़ गया था और काफी विरोध – विवाद हुआ था लेकिन प्रशासन व स्थानीय वार्डवासियों की सुझबुझ से मामला शांति से निपट गया ..,, लेकिन अब तक प्रशासन इस ओर गंभीरता से अभी तक ध्यान नहीं दे रही है जो समझ से परे है अगर Mandir पुजारियों व वार्ड वासियों की एक तत्काल बैठक कर प्रशासन करता है तो बेहतर परिणाम आ सकतें हैं बस पहल करने की आवश्यकता है