* पोदला उरूस्कना, वृक्षारोपण त्यौहार,,,,राज्य गठन उपरान्त, बस्तर रेंज में माओवादी हिंसा में शहीद हुए, पुलिस व सुरक्षा बल तथा मारे गये ,आम नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
226

*पोदला उरूस्कना, वृक्षारोपण त्यौहार,,,,राज्य गठन उपरान्त, बस्तर रेंज में माओवादी हिंसा में शहीद हुए, पुलिस व सुरक्षा बल तथा मारे गये ,आम नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर,उद्यान एवं सार्वजनिक स्थान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम*

बीजापुर:::::::::::हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *”पोदला उरूस्कना”* वृक्षारोपण का आयोजन बस्तर रेंज के समस्त जिलों में किया जा रहा है ।

दिनांक 28 जुलाई से 9 अगस्त तक जिले के शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर, सुरक्षा कैम्प आदि स्थानों पर स्वच्छ एवं सौदर्य वातावरण निर्मित करने के लिये वृक्षारोपण किया जाता है ।

“पोदला उरूस्कना”* कार्यक्रम के तहत् आज दिनांक 28/07/2023 को स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया ।

जिसमें उप महानिरीक्षक केरिपु श्री व्ही0के0मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री आंजनेय वार्ष्णेय, उप पुलिस अधीक्षक श्री तुलसी राम लेकाम, उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार साहू एवं शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

थाना कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी एवं जवानों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

छसबल कैम्प जैतालुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री चन्द्रकांत गवर्ना, कंपनी कमाण्डर, थाना प्रभारी बीजापुर द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here