*जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा के लिए, संत जोसफ स्कूल के 20 खिलाड़ियों का हुआ चयन*,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
59

*जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा के लिए, संत जोसफ स्कूल के 20 खिलाड़ियों का हुआ चयन*,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर::::::::::ब्लॉक स्तरीय शालेय क्रीडा स्पर्धा जिला स्तरीय शतरंज के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जोसेफ स्कूल भानुप्रतापपुर में 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का चयन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जिला स्तर शतरंज प्रतियोगिता के लिए भानुप्रतापपुर विकासखंड से कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बालक वर्ग में मनीष सिंह, आदित्य पांडे, भविष्य गोवम, अथर्व सिंह, अमन रजा मोमिन, 14 वर्ष वार्ड में बालिका में तमन्नाआरदे, गौतमी नरेटी, रिदा अंसारी, हिमानी सोनी, ऋषिका मंडावी, शामिल है ।

वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग में सहर्ष अग्रवाल, आदित्य श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, श्याम कश्यप, हिमांशु राणा। बालिका वर्ग में लक्ष्मी बैरागी, डिंपल, 19 वर्ष वर्ग में दीपक उसेंडी, बालिका तृषा केशरिया शामिल है।

इस चैन के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा शतरंज का खेल दिमाग का खेल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here