सरस्वती शिशु मंदिर दुर्गुकोंडल में शिशु एवं बाल भारती का गठन किया गया

0
82

सरस्वती शिशु मंदिर दुर्गुकोंडल में शिशु एवं बाल भारती का गठन किया गया। दुर्गुकोंडल 22 जुलाई 2023 सरस्वती शिशु मंदिर दुर्गुकोंदल में शिशु एवं बाल भारती का गठन किया गया जिसमें निम्न भैया एवं बहनों को दायित्व दिया गया अध्यक्ष हर्षवर्धन उयके , उपाध्यक्ष कुमारी संजना जैन, सेनापति गगन सलाम , सचिव गजेंद्र मौहान, सह सचिव वरुण नुरेटी, कोषाध्यक्ष डिंपल मरकाम, प्रार्थना प्रमुख कुमारी मीनाक्षी ठाकुर, प्रार्थना सहायक घनश्याम मौहान योगा एवं शारीरिक प्रमुख कोमल देव तारम सहायक गजेंद्र मौहान, खेलकूद प्रमुख हर्षवर्धन उयके, सहायक भारती नरेटी ,जल प्रमुख पीयूष मरकाम, जल सहायक त्रिलोचन नरेटी ,घंटी प्रमुख खिलेश नायक ,सहायक जय किशोर टांडिया ,स्वच्छता प्रमुख जागेंद्र सिन्हा, सहायक रिया नरेटी, बागवानी प्रमुख प्रताप देव ताराम सहायक दीपांकर दूग्गा ,बालसभा प्रमुख विलेश्वरी साहू, बालसभा सहायक तनिष्ठा कवाची, गीत प्रमुख हर्षिता मंडावी, गीत सहायक सुनील कुमार नरेटी ,खोया पाया प्रमुख निर्मल कुमार साहू ,सहायक युक्ति दुग्गे ,इन सभी भैया बहनों को सत्र 2023 -24 में संचालित होने वाले विद्यालय के गतिविधियों का पालन करने के लिए दायित्वो का निर्वाहन शपथ ग्रहण कर सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्णय लिए जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतलाल मौहान आचार्य तामेश्वर प्रसाद तिवारी सुखराम मंडावी आचार्य श्रीमती सुप्रिया देवनाथ श्रीमती फगनी दुग्गे सुश्री सुनीता कोमरा हेमलता ध्रुव लल्लेश्वरी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here