स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मिडियम स्कूल दुर्गुकोंदल मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता लाने के रैली निकाला गयादुर्गुकोंडल 22 जुलाई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल दुर्गुकोंदल में संस्था के प्राचार्य एसडी दास की उपस्थिति मे सभीशिक्षक-शिक्षिकाओं
एन एस एस , स्काउट एवं गाइड, एवं विद्यार्थियों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान के चतुर्थ दिवस को दुर्गकोंडल नगर मे रैली निकाला गया जिसमे सभी छात्र – छात्राओं द्वारा रैली मे नारे लगाये गए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, प्लीज़ वोट- प्लीज़ वोट , आदि नारे लगाये गये। और सभी योग्य लोगो को मतदान के दिन वोट डालने की अपील किया गया। और 18 वर्ष के ऊपर व्यक्ति को मतदाता सूची मे जुड़वाये। इस दौरान संस्था के प्राचार्य एस डी दास, अजय नेताम्, सुखसागर कोवाची, गजेंद्र टांडिया, दिलीप सेवता, एमन धनेलिया, मनीष गौतम, अक्षय नायक, प्रमोद यादव, हरीश नागराज, वासु शंकर सिन्हा, चारू चंद्र निषाद, गीता चंद्रा, दीपा बाउल, सीमा देवांगन, मंजु ध्रुव, आदि समस्त स्टॉफ और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
Home Uncategorized स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मिडियम स्कूल दुर्गुकोंदल मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता...