रेडक्रास द्वारा बेहतर ईलाज हेतु सहायता राशि
सीईओ ने दिया दस हजार का चेक,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,, ग्राम बेदरे निवासी युवक श्री देवुराम मुहंदा को कलेक्टर सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसायटी जिला संघ बीजापुर के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने दस हजार का चेक प्रदान कर बेहतर ईलाज के लिए समझाइस दी। ज्ञात हो कि युवक श्री देवुराम मुदंदा की आंखो की रोशन अचानक चली गई जिसके वजह से देखने में परेशानियों का सामना करना पड़ा और आंखो से लगातार आंसू निकलने लगा। उक्त मरीज को जिला चिकित्सालय बीजापुर द्वारा उच्च स्तरीय ईलाज हेतु हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई। जिसके पश्चात उनके भाई टीकेश्वर वाचम द्वारा कलेक्टर के समक्ष आर्थिक मदद के लिए आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तत्काल राशि प्रदान करने की सहमति दी और जिला पंचायत के सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने मरीज के बेहतर ईलाज हेतु चेक प्रदान किया। इस दौरान जिला संगठक भारतीय रेडक्रास सोसायटी श्री नरवेद सिंह एवं सहायक ग्रेड -3 धनंजय नाईक विशेष रूप से उपस्थित थे।