*साप्ताहिक बाजार भैरमगढ़, एरिया डॉमिनेशन डयूटी के दौरान ,संजयपारा से 01 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार *,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
49

*साप्ताहिक बाजार भैरमगढ़, एरिया डॉमिनेशन डयूटी के दौरान ,संजयपारा से 01 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार *,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध करने की घटना में था शामिल

*थाना भैरमगढ़ एवं केरिपु 199/G की संयुक्त कार्यवाही *

बीजापुर :::::::::::जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 30-06-2023 को थाना भैरमगढ़ एवं केरिपु 199/G कंपनी का बल भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार के दिन संजयपारा के पास से एरिया डॉमिनेशन के दौरान मिलिशिया सदस्य बदरू ऊर्फ बनारू कड़ती पिता स्व0 सन्नू उम्र 45 वर्ष निवासी पोन्दुम थाना भैरमगढ़ को पकड़ा गया ।

पकड़ा गया माओवादी थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 20/01/2023 राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल था ।

उक्त के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है ।

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here