*थाना आवापल्ली में पंजीबद्ध अपराध के फरार आरोपी महेश मुनगेल को थाना आवापल्ली पुलिस पार्टी द्वारा, आज गिरफ्तार किया गया, माओवादी संगठन के पैसे के साथ महेश बाड़से की गिरफ्तारी के बाद से ,घटना का मुख्य आरोपी महेश मुनगेल फरार था *,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
494

*थाना आवापल्ली में पंजीबद्ध अपराध के फरार आरोपी महेश मुनगेल को थाना आवापल्ली पुलिस पार्टी द्वारा, आज गिरफ्तार किया गया, माओवादी संगठन के पैसे के साथ महेश बाड़से की गिरफ्तारी के बाद से ,घटना का मुख्य आरोपी महेश मुनगेल फरार था *,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::दिनांक 29/06/2023 को भाकपा माओवादी संगठन के पैसे के साथ महेश बाड़से की गिरफ्तारी के बाद से घटना का मुख्य आरोपी महेश मुनगेल फरार

माओवादी संगठन के 2000 रूपये मूल्य के नगदी बरामदगी की घटना में शामिल 01 अन्य सहयोगी गिरफ्तार ।

महेश बाड़से की गिरफ्तारी के बाद से था फरार, थाना आवापल्ली द्वारा आज दिनांक 01/07/2023 को किया गया गिरफ्तार ।

मेमोरण्डम कथन के आधार पर 2000 मूल्य के 80 नोट कुल 1,60,000/- , 02 नग पासबुक एवं 03 नग दवाईयों की पर्ची बरामद ।

महेश मुनगेल द्वारा बताया गया कि बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर एवं आरपीसी अध्यक्ष कुहरामी हड़मा द्वारा इसे अलग-अलग खातों मे पैसा जमा करने हेतु 25.00 लाख एवं दवाइयों की पर्ची दिये ।

माओवादियों द्वारा दिये गये नगदी में से 900000/- महेश बाड़से को खाता में जमा करने देना, शेष राशि रिश्तेदारों, परिचितों के खाते में जमा करना एवं अन्य कार्य में खर्च करना बताया ।

थाना आवापल्ली में पंजीबद्ध अपराध 13/2023 के फरार आरोपी महेश मुनगेल को थाना आवापल्ली पुलिस पार्टी द्वारा आज दिनांक 01/07/2023 को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 29/06/2023 को भाकपा माओवादी संगठन के पैसे के साथ महेश बाड़से की गिरफ्तारी के बाद से घटना का मुख्य आरोपी महेश मुनगेल फरार था ।

गिरफ्तार माओवादी सहयोगी महेश मुनगेल के मेमोरण्डम कथन के आधार पर घर से 2000 मूल्य के 80 नोट कुल 160000/- , 02 नग पासबुक एवं दवाइयों की 03 पर्ची बरामद किये गये ।

पूछताछ पर महेश मुनगेल द्वारा बताया गया कि बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर एवं आरपीसी अध्यक्ष कुहरामी हड़मा द्वारा अलग-अलग खातो में पैसा जमा करने एवं माओवादियों के लिये दवाइयां क्रय करने हेतु 2000 मूल्य की 25.00 लाख रूपये पैसा इसे दिया गया था ।

जिसमें से इसके द्वारा 9.00 लाख रूपये महेश बाड़से को खाते में जमा करने दिया गया था , 10,40,000/- रूपये परिवार के सदस्यों एवं परिचितों के खातो में जमा करना एवं 4,00,000/- रूपये अन्य कार्यो में खर्च करना बताया ।

सभी के खातों को होल्ड कराये जाने हेतु शाखा प्रबंधक से पत्राचार किया गया है । माननीय न्यायालय से अनुमति उपरान्त राशि Seize की कार्यवाही की जावेगी ।

पकड़े गये माओवादी सहयोगी के विरूद्ध थाना आवापल्ली में छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये कब्जे से 2000 मूल्य के 80 नोट कुल 160000/- , 02 नग पासबुक एवं 03 नग दवाई की पर्ची जप्त किया गया ।

प्रकरण में थाना आवापल्ली द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here