*विधायक श्री विक्रम मंडावी ने समाजिक भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन,तीन समाजो को भवन के लिए 10-10 लाख रुपए का मिला सौगात*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
182

*विधायक श्री विक्रम मंडावी ने समाजिक भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन,तीन समाजो को भवन के लिए 10-10 लाख रुपए का मिला सौगात*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::: क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने बीजापुर शहर में तीन समाज के लिए 10-10 लाख रुपए की सौगात देते हुए भूमिपूजन किया जिसमें मरार समाज, बंगाली समाज और महार समाज के लिए सामाजिक भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा ।

इस बड़ी सौगात के लिए समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया बंगाली समाज के जगन्नाथ हलधर, विजय बड़ई और आशीष नमो ने बताया बरसों पुरानी मांग अब विधायक के पहल पर पूरी हुई समाज में समाजिक भवन के निर्माण हेतु उत्सुकता है अब भवन बन जाने से समाजिक गतिविधियों का संचालन बड़ी ही सरलता से हो सकेगा जिसके लिए समाज विधायक का सदा आभारी रहेगा।

इसी तरह महार समाज के प्रतिनिधि सुरेश चंद्राकर सहित मरार समाज के अन्य लोगों ने विधायक श्री विक्रम मंडावी आभार प्रकट किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे सहित जनप्रतिनिधि गण वार्ड पार्षद, अधिकारी.कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here