परियोजना माइक्रो वाटरशेड सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु
आवेदन 09 जून तक
उत्तर बस्तर कांकेर . ः- प्रधानमंत्री कृषि वाटर शेड परियोजना जल ग्रहण के क्रियान्वयन हेतु माइक्रो वाटर शेड सचिव के 28 पदों पर संविदा भर्ती हेतु 09 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना प्रबंधक सह उप संचालक कृषि ने जानकारी दिया है कि निर्धारित समय अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइड www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।