नशे में धुत मोपेड पर सवार 3 को देख दौड़ा ट्रेफिक सिपाही
भानुप्रतापपुर मुख्य चौक पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ने चौक से नशे में धुत मोपेड सवार 3 युवकों को देखा और दौड़ाकर 100 मीटर दूर उनकी गाड़ी को रोक चाबी छीन तीनों को थाने लेकर आए…….
दिलीप कुमार कावडे के इस कार्य से देख रहे लोग हतप्रभ हो गए
पुलिस अगर इसी तरह संवेदनशीलता से अपने काम अपनी जिम्मेदारी को करें तो समाज को दिशा देना कोई बड़ी बात नहीं