पटवारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शासन के व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हुए जिससे अब शासन प्रशासन की कोई भी दिशा निर्देश व गतिविधियों का प्रचार प्रसार व सूचना आदान-प्रदान नहीं होगी

0
84

पटवारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शासन के व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हुए जिससे अब शासन प्रशासन की कोई भी दिशा निर्देश व गतिविधियों का प्रचार प्रसार व सूचना आदान-प्रदान नहीं होगी

दुर्गुकोंडल  दुर्गूकोन्दल के समस्त पटवारी राजस्व पटवारी संघ के प्रान्तीय आह्वान पर सभी शासकीय वाटसाप ‌ग्रुप जिससे प्रशासन आदेश निर्देश ‌प्रदाय करते है जिससे राज्य स्तर के साथ ही साथ‌ केन्द्र स्तर के आदेश निर्देशो का पालन क्रियान्वय किया जाता है से सभी पटवारी बाहर हो गये हैं। जिससे अब शासन प्रशासन कि कोई भी दिशानिर्देश व गतिविधियों का प्रचार प्रसार व सूचना का अदान प्रदान बुरी तरह से प्रभावित होगा छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष जय कश्यप ने बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले 15 मई से भानुप्रतापपुर में लगातार अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और धरना स्थल में 22 मई 2023 को सर्वसम्मति से राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंडल, अंतागढ़, पखांजूर, के समस्त पटवारी सभी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से एक साथ बाहर हो गए हैं जिसे शासन प्रशासन का किसी प्रकार से निर्देशों का पालन नहीं होगा वही अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना स्थल भानुप्रतापपुर में एक साथ मिलकर बैठे हुए हैं धरना स्थल में प्रमुख रूप से आज जिलाध्यक्ष जय कश्यप तहसील अध्यक्ष सोमेश्वर उपेडी अंतागढ़ तहसील अध्यक्ष लेलीन शांडिल्य भानुप्रतापपुर तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण धनेंद्र पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक धीरज जैन पखांजूर नम्रता जैन, मीना नेवरा, सहित बड़ी संख्या में पटवारी संघ के पदाधिकारी सदस्य धरना स्थल में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here