पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर के अंतर्गत वन परीक्षेत्र दुर्गुकोंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम ने बताया है कि विकासखंड के 18 समितियों में तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ है जिसके अंतर्गत चिखली वन प्रबंधन समिति के अंतर्गत बीती रात तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र हडफड में 600 तेंदूपत्ता गड्डी एव दोडेदकादर फंड में 400 तेदूपत्ता गड्डी काअज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आग लगाने की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में तेंदूपत्ता खरीदी 10 मई से प्रारंभ है वर्तमान में अभी तक लगभग 33000 मानक बोरा की खरीदी हो चुकी है। जबकि वन परीक्षेत्र दुर्गुकोंडल को 38700 का लक्ष्य है जोकि लक्ष्य प्राप्त करने की स्थिति में है।