स्कूल, हास्टल मरम्मत के नाम पर करोड़ों का बंदरबांट – आकाश चहेते को ठेका देने की चाह में विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़- अज्जू राज्य सरकार को बदनाम करने की है साजिश- मंडावी

0
65

भानुप्रतापपुर व दुर्गकोदल में स्कूल, हास्टल मरम्मत के नाम पर करोड़ों का बंदरबांट – आकाश

चहेते को ठेका देने की चाह में विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़- अज्जू

राज्य सरकार को बदनाम करने की है साजिश- मंडावी

भानुप्रतापपुर-
भानुप्रतापपुर,दुर्गूकोंदल व चारामा  विकासखंड के स्कूल हास्टल के जिर्णोद्धार व मरम्मत हेतु राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश भर में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिससे विद्यार्थियों को अच्छे वातावरण साफ-सुथरे स्कूल वह हॉस्टल में पढ़ाई लिखाई का कार्य एवं रहने की व्यवस्था हो सके विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का अभाव ना देखना पड़े राज्य सरकार की योजनाओं की धज्जियां स्थानीय स्तर के अधिकारियों द्वारा उड़ाई जा रही है जिसको लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु व छात्र नेता मनीष मंडावी प्राकश नुरेटी के नेतृत्व में खंडशिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर को ज्ञापन दिया गया है व व्हाट्सएप के माध्यम से कलेक्टर महोदय को भी आवेदन दिया गया और कहा गया है कि विगत 3 वर्षों से अभी तक जितने भी स्कूलों हॉस्टल का कार्य हुआ है उनकी बारीकी से जांच करवाई जाए एवं संबंधित ठेकेदार से रिकवरी एवं जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही की जावे ।

युकां अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा की  हास्टल स्कूल रिपेरिंगकार्य को लेकर बडे पैमाने पर गड़बड़ी किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सरंक्षण में मरम्मत कार्य में लगे चहेते ठेकेदारो को लाभ पहुंचाने की दृष्टिकोण से मनमानी किया जा रहा हैं। और छात्रों के हित में आई राशि का बदरबाट किया जा रहा हैं स्थानीय अधिकारियों से बात करने से मालूम पड़ता है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ठेकेदार भेजे जा रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि जिला सीईओ व कलेक्टर द्वारा ठेकेदारों की सूची दी गई है अब यह समझना और जांच का विषय है कि इस भ्रष्टाचार में मुख्य संरक्षण किसका है हमें लगातार ग्राम के वरिष्ठ लोगों द्वारा सूचना मिल रही थी कि स्कूल मरम्मत में ठेकेदारों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसको लेकर हम आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में गए जहां पर देखने को मिला कि अनुमान 25 परसेंट काम करके 100 परसेंट राशि निकाली गई है बाकी के बचत 75 परसेंट कहां गए छत्तीसगढ़ की राज्य शासन आत्मानंद स्कूल खोल कर शिक्षा क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ रही है जो कि पूरे देश भर में वाहवाही बटोर रहा है परंतु निचले स्तर पर अधिकारियों द्वारा स्कूल की साज-सज्जा कोई भ्रष्टाचार का पर्याय बना चुके हैं यदु ने आगे कहा कि कहीं ना कहीं इन हरकतों से राज्य सरकार का नाम खराब कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर इस भ्रष्टाचार के बारे में सुचित कर कार्यवाही करने का निवेदन युवा कांग्रेस द्वारा करेगा

आदिवासी छात्र नेता मनीष मंडावी ने कहा कि शिक्षा विभाग को स्कूलों के मरम्मत के लिए लाखो रुपये प्रदाय की गई है किंतु जिमेदार अधिकारियों के द्वारा मरम्मत कार्य के नाम पर लीपापोती कराई जा रही हैं और बाकी राशियों को डकारने में लगे हुए है। स्कूल की दयनीय स्थिति को देखकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने स्कूल की मरम्मत कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। किंतु ठेकेदार मनमानी करते हुए गुणवत्ता को ताक में रखकर मरम्मत के नाम पर लीपापोती करने में लगे हुए है जल्द ही शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इसकी शिकायत करेंगे*

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय पंजवानी ने कहा की छात्रों की जान से खिलवाड़ कभी भी स्लैब छात्रों के सिर के ऊपर गिर सकता है रिपेयरिंग के बाद भी यह स्थिति है स्कूलों की । स्कूलों में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है लेकिन जिन स्कूलों में मरम्मत कार्य कराया गया है वहां पर भारी लापरवाही बरती गई है। कई स्कूलों में मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है जहां पर मात्र लिपाई पोताई कर कार्य को पूर्ण बताया गया है। जबकि इन स्कूलों में मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य होने थे इसके लिए लाखों रुपए की स्वीकृति मिली है। वहीं छत मरम्मत के लिए डामर सीट का उपयोग किया गया है जो निम्न क्वालिटी एवं आधे से 1 एमएम का उपयोग किया गया है। जबकि आरईएस विभाग के इंजीनियर के अनुसार 3 एमएम की डामर सीट लगानी थी। गुणवत्ताहीन सीट का उपयोग के कारण अभी से निकल रहा है भ्रष्टाचार उजागर ना होने पर जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया जाएगा
भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज्ञापन देने वालों में से विधानसभा युवा कांग्रेस का अध्यक्ष आकाश यदु , युवा कांग्रेस जिला , महासचिव अज्जू पंजवानी , एनएसयूआई नेता मनीष मंडावी , एनएसयूआई नेता खिलेश मडावी , युवा कांग्रेस नेता उमंग जैन , युवा नेता नरेंद्र पांडेय , बादल मंडावी, सुशांत उइके, शतीश उइके, ऋतिक पटेल व युवा कांग्रेसी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here