ग्राम पंचायत भंगारडिग्गी के आश्रित ग्राम मिदोडा में विधायक निधि से देवगुडी भवन हेतु भूमि पूजन किया गया। दुर्गुकोंडल 19 मई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडारडिग्गी के आश्रित ग्राम मिदोडा में विधायक भानुप्रतापपुर के अंतर्गत विधायक निधि से देवगुडी भवन का भूमि पूजन किया गया ज्ञात हो कि भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के द्वारा विधायक निधि से ग्राम मिदोडा में देवगुडी भवन बनाने हेतु ₹500000 का स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका आज ग्राम पंचायत भडारडिगी के सरपंच धनेश कुमार नरेटी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया इस दौरान ग्राम पटेल योगेश ताराम महेश कोमरा वार्ड पंच फूलवती मंडावी श्रीराम मंडावी ग्राम सभा अध्यक्ष रतुत राम मंडावी सोमसिंह हरेंद्र निषाद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।