10 वर्ष पूर्व जारी आधार कार्ड में दस्तावेज अद्यतन किए जाने हेतु आधार कैम्प का आयोजन,,,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
83

10 वर्ष पूर्व जारी आधार कार्ड में दस्तावेज अद्यतन किए जाने हेतु आधार कैम्प का आयोजन,,,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,,- यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के माध्यम से जिले में 10 वर्ष पूर्व जारी आधार कार्ड में दस्तावेज अद्यतन नहीं किया है उनके लिए “डाक्यूमेंट अपडेट” नामक नई सुविधा यूआईडीएआई आधार साफ्टवेयर में उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से केन्द्र एवं राज्य शासन के हितग्राहियों हेतु विभिन्न आधार आधारित प्रमाणीकरण योजनाओं प्रभावी रूप से सहायता होगी। उक्त कार्य हेतु 8 से 10 वर्ष पूर्व बने हुए आधार कार्ड के वेलिडेशन हेतु दस्तावेज प्राप्त कर आधार साफ्टवेयर में अपलोड किया जाना अनिवार्य है तथा आधार कार्ड एवं दस्तावेज में जानकारी मिलान न होने की स्थिति में आधार कार्ड अपडेट किया जाना है। जिसके लिए 09 मई से 31 मई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर आधार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक भवन बीजापुर, भैरमगढ, भोपालपटनम, आवापल्ली, पंचायत भवन तोयनार 09,10,16 एवं 17 मई, कलेक्टर कार्यालय बीजापुर 09,10,23 एवं 24 मई, पंचायत भवन बोरजे एवं पंचायत भवन कोत्तुर 09 एवं 10 मई, जन सुविधा केन्द्र मद्देड़ एवं पंचायत भवन उसुर 09,10,23 एवं 24 मई, जन सुविधा केन्द्र कुटरू 16,17,23 एवं 24 मई, पंचायत भवन धनोरा एवं नैमेड़ 23 एवं 24 मई, पंचायत भवन बासागुड़ा, माटवाड़ा, रूद्रारम, दुगोली, नेलसनार, भद्रकाली एवं गंगालूर में 30 एवं 31 मई, को आयोजित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here