*कांग्रेस का लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा सफेद झूठ – प्रदीप साहू*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*बस्तर दौरे में आ रही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से प्रदीप साहू ने पूछा सवाल,**
क्या *लडकी हूं लड़ सकती* का नारा सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए है ? क्या छत्तीसगढ़ की बेटी अपने अधिकार के लिए नहीं लड़ सकती ?
*रसोईया संघ की अध्यक्ष नीलू ओगरे की गिरफ्तारी का जोगी कांग्रेस ने किया विरोध*
*नीलू ओगरे को निःशर्त छोड़ी जाने मांग को लेकर जोगी कांग्रेस अड़े, जोगी कांग्रेसियों को 4 घंटे से पुलिस ने जोगी बंगले में बनाया है बंधक*
*जब तक नीलू ओगरे की निःशर्त रिहाई नहीं हो जाती तब तक डटे रहेंगे – प्रदीप साहू*
रायपुर::::::::: छत्तीसगढ़, दिनांक 10 अप्रैल 2023 ,अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने रसोईया संघ की अध्यक्ष नीलू ओगरे को गिरफ्तारी पर बस्तर दौरे में आ रही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल पूछते हुए कहा आप छत्तीसगढ़ आ रही है आपका स्वागत है पर आपसे छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता यह जानना चाहती है ।
आपके द्वारा दिए गए नारा *लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा, क्या उत्तर प्रदेश तक ही सीमित है ?
क्या छत्तीसगढ़ एक बेटी अपने और अपने बहनों की लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से नहीं लड़ सकती ?
आखिर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार क्यों मां बहनों की आवाज को लाठी के दम पर दबाना चाहती है ?
आखिर नीलू ओगरे की गलती क्या है ?
उसने अपने संगठन की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से उठा लिया और गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
उन्होंने कहा आज हम नीलू ओगरे की रिहाई को लेकर जब माननीय मुख्यमंत्री निवास की ओर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक जा रहे थे तब पुलिस के द्वारा बीते 4 घंटा से हमें भी बंधक बनाया , हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदीप साहू ने कहा हम पूरी रात यहां पर गुजार देंगे लेकिन जब तक नीलू ओगरे निःशर्त रिहाई नहीं की जाति तब तक यहां पर हम धरने में बैठे रहेंगे।