*भोपालपटनम नगर में प्रभु श्रीराम का भव्य शोभायात्रा निकाला गया*,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
..
भोपालपटनम श्री राम नवमी के पावन पर्व की उपलक्ष में भोपालपटनम नगर में शिव मंदिर उत्सव समिति के द्वारा प्रभु श्री राम का भव्य शोभायात्रा निकाला गया i इस अवसर पर सुबह से स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम का पंडित दत्तात्रेय महाराज के द्वारा पूजा अर्चना की गई ।और सुबह से ही मंदिर में भक्तों का भीड़ लगा रहा। और शाम को 4:00 बजे श्री रामचंद्र जी की शोभा यात्रा शिव मंदिर से मुख्य मार्ग से होते हुए बीआरसी चौक और वासवी माता वार्ड से रेस्ट हाउस चौक तक निकाला गया ।इस शोभायात्रा में हनुमान माला धारी भक्तगण के अलावा नगर की सभी भक्तगण और युवा और महिलाएं शामिल रहे। प्रभु श्रीराम के नारे के साथ डीजे के भक्तिमय गीतों में सभी भक्तगण थिरकते रहे। इस दरमियान नगर के घर घर से भगवान को आरती भी दिया गया है। पूरा नगर डीजे के धुन भगवान श्री राम के नारों के साथ भक्तिमय वातावरण में नगर गूंजता रहा। इस दरमियान सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। शाम को शिव मंदिर प्रांगण में 1001 दीप प्रज्वलित किया गया है । जिसमें श्री राम लिखा हुआ दीपों माला का रोशनी विशेष आकर्षक रहा है। मंदिर प्रांगण दीपों से सुसज्जित टिमटिमाती रोशनी से अति शोभायमान दिखाई देने लगा। इस अवसर पर शिव मंदिर उत्सव समिति के पदाधिकारी गण सदस्य गण प्रबुद्ध नागरिक गण व्यापारी गण सभी भक्तगण महिलाएं और इस आयोजन में विशेषकर युवाओं ने उत्साह के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।