*कोरर के दुर्गा मंदिर में, हवन पूजन पश्चात ,जवारे विसर्जन सम्पन,साथ मे रामनवमी धूमधाम से मनी*,,,,,,,,,*आर. एल .कुलदीप की रिपोर्ट*
कोरर ::::::::::::: कृष्ण नगर में नवनिर्मित मंदिर में राम नवमी के शुभ अवसर पर पिपलेश्वर महादेव की स्थापना की गई है,कृष्ण नगर सहित कोरर के दानदाताओं के सहयोग से इस मंदिर की स्थापना की गई है जिसमें सभी दानदाताओं ने धन के साथ श्रम का दान भी किया है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगातार पांच दिवस तक स्थापना हेतु विशेष पूजन एवं विभिन्न स्थापना कार्यक्रम 26 मार्च को जलयात्रा, मंडप प्रवेश, जलाधिवास 27 मार्च को अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास 28 मार्च को फलाधिवास, मिष्ठान, औषधि, वस्त्र धुपादिवास 29 मार्च को सहस्त्रस्नान, नगर भ्रमण, शय्याधिवास एवं दुर्गा मंदिर में हवन अनुष्ठान किया गया एवं 30 मार्च श्री राम नवमी के दिन प्राण प्रतिष्ठा, अभिषेक, विवाह संस्कार, हवन, महाप्रसाद आदि समस्त स्थापना-पूजन कार्यक्रम वृंदावन से पधारे आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री द्वारा विधिवत सम्पन्न करवाया गया।
कृष्ण नगर कोरर में पाँच दिनों तक पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने अपना अथक सहयोग दिया ,साथ ही दुर्गा मंदिर में भी इस अवसर पर आचार्य जी के द्वारा हवन अनुष्टान के पश्चात जवारे विसर्जन किया गया ,जिसमें नगर के श्रद्धालु उपस्थित हुवे ।
पीपल वृक्ष के नीचे नवनिर्मित मंदिर मेंब मुख्य रूप से राजेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र कश्यप, बिहारीलाल यदु, रामबाबू पाण्डेय ,परमेश्वर जैन, राजेश जैन, रघुनंदन राजपूत, राहुल देवांगन, रवि श्रीवास्तव, नारद यदु, गोपेन्द्र यदु, नंदकुमार राठी, प्रकाश राठी,शिवधारी ठाकुर, धनीराम जैन, गणेश सोनी, केवल जैन, स्वामी राम साहू, महेश्वर दिवान, आशीष साहू, भुनेश्वर साहू, तामेश्वर नागवंशी, बी.एल.सोनकर, अनूप राठौर, हेमराज राठौर , बलवंत ठाकुर आदि दानदाताओं ने मंदिर निर्माण एवं स्थापना में अपना योगदान दिया है।