*मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ,गरीब परिवार के लिए संजीवनी,नवविवाहित जोड़ों को ,विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा शामिल होकर आशीर्वाद दिया*,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
रायपुर:::::::::::::: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग के तिल्दा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंगोली में 27 नव विवाहितो जोड़ों का सामूहिक विवाह मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे।
इस अवसर पर धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा शामिल हुए जहां उन्होंने विवाह स्थल पर पहुँच सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात् राजकीय गीत का गायन किया अवसर विधायक के द्वारा नव विवाहित जोड़ों को घरेलू सामग्री, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र एवं चेक देकर आशीर्वाद दिया और इस अवसर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा निश्चित ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार के लिए संजीवनी है इस योजना से जो परिवार शादी का खर्च नहीं उठा पाते उनके लिए सरकार पूरा खर्च दे रही हैं इसके साथ प्रोत्साहन राशि दी जाती है जो पहले पच्चीस हजार रुपए थी और अब हमारी सरकार के द्वारा आगामी पचास हजार मिलेगा जिससे हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।
इस अवसर में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी सहित अन्य लोग भारी में उपस्थित रहे।