*178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने ,कराया सिविक एक्शन प्रोग्राम एवम् मेडिकल कैंप*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
70

*178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने ,कराया सिविक एक्शन प्रोग्राम एवम् मेडिकल कैंप*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल:::::::::::: 178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 को सीओबी मेंड्रा के हायर सेकंडरी स्कूल मेदले। और सी ओ बी बडेझारकट्टा के शासकीय हाई स्कूल गोंडपारा में सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को पुस्तक, कंबल, साड़ी, चप्पल, छाता,टॉर्च, सोलर लैंप, दीवार घड़ी, गमछा, लूंगी, घर की छत के लिए एस्बेस्टस सीट, खाने-पीने के बर्तन, स्टील परात,स्टील मटका,पानी पीने हेतु पानी की टंकी और खेलकूद का सामान,स्कूल बैग, पढ़ाई की सामग्री वितरण किया ताकि आम लोगों की जरूरतों को कुछ हद तक पूरा किया जा सके।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रवि कुमार के द्वारा किया गया । महोदय ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों,स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन समाज को जागरूक करने व उनको हर क्षेत्र में सहयोग करने का कार्य कर रहा है। । इस अवसर पर श्री सोहेल लखानी सहाय्यक समादेष्ठा, श्री विजय दत्त सहायक समादेष्टा के साथ अन्य अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों व स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा डॉ रवि कुमार सहायक समादेष्टा (एम.ओ.) की देखरेख में मेडिकल कैंप लगाया गया वह दवाओं का वितरण किया गया।178 वी वाहिनी के इस कार्य को स्कूल प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने बहुत सराहा।
समादेष्टा महोदय ने बताया कि यह सिविल कल्याण प्रोग्राम गांव वालों को मुख्यधारा से जोड़ने व कल्याण हेतु किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here