*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम..कब कहाँ पहुंचेंगे कहाँ कहाँ होंगे कार्यक्रमो में शामिल।आर.एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कांकेर:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 मार्च रविवार को कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे प्रातः 11 बजे राजधानी रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.45 बजे *कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम करप पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे*। उसके बाद वे करप से प्रस्थान कर दोपहर 01.10 बजे कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बाबूदबेना पहुंचकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 02.05 बजे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।