* बीजेपी के सर्वे के बीच आया, सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा 14 बीजेपी विधायकों की टिकट नहीं कन्फर्म, पीएम से मुलाकात पर कही बात*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
रायपुर:::::::::::छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए सियासी फ़िज़ा गरमा दी है।
सीएम ने विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की मौजूदा स्थिति पर करारा प्रहार किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये जो 14 विधायक बचे हैं, इनका टिकट पक्का नहीं है।
अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल से मैंने कहा था कि वह जबरदस्ती नंबर बढ़ाने के लिए अपना गला खराब करते हैं,इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
टिकट मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
शनिवार को ये पूरा बयान भूपेश बघेल ने उस वक्त दिया जब वह मनेंद्रगढ़ दौरे पर रवाना होने से पहले हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
सीएम ने संकेत दिए कि, बीजेपी के जो 14 विधायक बचे हैं उनको अगले चुनाव में टिकट मिले ये पक्का नहीं है।
दरअसल बीजेपी ने चुनावी सर्वे शुरू कर दिया है हारने और जीतने वाले प्रत्याशियों के दमखम का अंदाजा अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया जा रहा है।
खबर है कि इसके लिए दिल्ली से विशेष टीम भी पहुंची है। जो मौजूदा स्थिति और जीतने वाले प्रत्याशियों को लेकर जमीनी स्तर पर जांच कर रही है। इसी को लेकर भूपेश बघेल ने यह बयान दिया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी।
इस पर उन्होंने कि अक्सर हमारे जनजाति भाई कहते हैं कि उनकी संख्या ज्यादा है उन्हें ज्यादा आरक्षण मिलना चाहिए।
इसी वजह से मैंने प्रधानमंत्री से जनगणना कराए जाने का आग्रह किया है, जनगणना ही आरक्षण का आधार है। जनगणना के बाद यदि संख्या अधिक होगी तो उन्हें उस हिसाब से लाभ मिलेगा। इसके लिए जनगणना जरूरी है।
प्रधानमंत्री हम सब के हैं और प्रदेश के हित में उनसे मुलाकात करना भी जरूरी है।
,मांग भी करना है और मांग पूरी नहीं हो तो उस पर लड़ना भी जरूरी है।
प्रदेश के हित का मामला कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, इन मुद्दों को लेकर बात होती है तो प्रधानमंत्री समय देते हैं, अच्छी बात है कि, हम अपनी बात रख पा रहे हैं।