*भोपालपटनम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया*,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
211

*भोपालपटनम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया*,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

भोपालपटनम::::::::::: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को रंगो का त्यौहार होली होने के कारण आज दिनांक 11/3 /2023 को भोपालपटनम के सरपंच संघ के तत्वाधान में क्लब प्रांगण के पंडाल में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और दूर दरार से ग्रामीण महिलाएं और नगर के महिलाएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर सरपंच संघ के द्वारा कुछ विशिष्ट एवं बुजुर्ग महिलाओं को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें रामक्का मडे, एरपा सालक्का ,वासम नागू, सम्मक्का कुडेम, हाजरा बेगम, अनसुर्या कूड़ेम, लक्ष्मी दूब्बा , येनका रत्नक्का, राधाबाई दूम्पा , करतम नागू बाई शामिल थे।
तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत के अध्यक्ष निर्मला मारपल्ली ने कहा है कि हर वर्ष हम 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाते है।
यह अवसर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 8 मार्च सन् 1975 से अधिकारिक रूप से मनाने का प्रस्ताव दिया गया।
उन्होंने कहा है की महिलाओं को हर वो अधिकार प्रदान किया जाए जो एक सामान्य नागरिक को दिया जाते हैं आज विश्व पटल पर नारी भी पुरुष के समान हो गई है।

नारी शक्ति किसी से भी कम नहीं है।
नारी शक्ति को मिलने वाले उपलब्धियों मान सम्मान उनकी जज्बे उनकी ऐतिहासिक विजेताओं को सम्मान देकर नारी का सम्मान किया जाना चाहिए ।
नारी पढ़ेगी विकास गढ़ेगी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा चरितार्थ किया जाना है।
अंत में उन्होंने कहा है कि नारी शक्ति को मेरा शत-शत नमन और शुभकामनाएं अर्पित करती हूं।
उसके उपरांत जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा ने अपने संबोधन में कहा है कि ,वर्तमान में नारी पुरुष से कोई कम नहीं है ।
आज का दिन नारी सम्मान का दिन है।
समाज के विकास में नारी का सहभागिता महत्वपूर्ण है ।
इस अवसर पर आए हुए समस्त नारी शक्ति माताओं बहनों को मेरा शत-शत नमन और शुभकामनाएं अर्पित करती हूं। और बधाई देती हूं ।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना वासम ने नारी शक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर सभा को रोचक बनाया।
और सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी ।
इस कार्यक्रम में बसंत राव ताटी कृषि कल्याण सदस्य, कामेश्वर राव गौतम कृषि उपज मण्डी जिला अध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली ,उपाध्यक्ष मिचा मुतैया, नगरपंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम , उपाध्यक्ष संतोष बोरे , जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा, जनपद पंचायत सदस्य सुनील गुरला ,सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक मडे, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष रमेश पामभोई ,नगर पार्षद अरुण कुमार वासम ,शेख रज्जाक, विजार खान एवम भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने उपस्थित महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here