*ग्राम पंचायत पचागी के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया*,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
83

*ग्राम पंचायत पचागी के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया*,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल 11 मार्च 2023 ::::छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध अनुसुचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 2022 के धारा 129 क से 129 च सहपठित धारा 95 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत शक्तियों के आधार पर छ.ग. शासन द्वारा बनाये गये नियम का पालन में अध्याय 4में वर्णित ग्राम सभा के संसाधन कृत्य एवं योजनाओ से संबंधित कमां 25 में सामाजिक क्षेत्र की समीक्षा ग्राम सभा के सदस्यों एवं शाला संचालन समिति सदस्यों ग्राम गायता बिसनाथ पुडो विष्णु पूडो ग्राम पटेल रैनू राम पुडो मेहतर गावडे सगू पुड़ों सुकलाल नाग मैनू पुडो केजा पुडो ने ग्राम पंचांगी के स्थानीय संस्था मा.शा.एवं प्रा. शा’ को पर्यवेक्षण किया गया प्रा.पा. मा.शा.श्री राजकुमार नाग से शाला संचालन में आवाश्यक सुधार हेतु चर्चा हुए। एक ही परिसर में दोनों संस्थाओ का संचालन के संबंध में श्री नाग ने बताया कि कलेक्टर निर्देश में उच्चा संस्था प्रमुल करेंगे परन्तु प्रा. अ. पा शा पचांगी लोमेश कुमार सोनी अपने मर्जी से शाला संचालन अलग किया जाना बताया एवं पर्यवेक्षण तिथि बने 21-2-023 2 को श्री सोनी अनुपस्थित पाया गया इसके संबंध में प्रा. प्रा मा.शा. एवं बच्चों ने जवाब में कहा कि कभी प्रार्थना में समय सुबह शाम उपस्थित नहीं रहते समय के पश्चात आना एवं समय के पूर्व चले जाना बताया गया।राष्ट्रिय पर्व जैसे 26जनवरी 2023 को अनुपस्थित रहना,बच्चों को नहीं पढ़ाना जैसे लापरवाह शिक्षको अविलंब हटा कर शिक्षा ब्यवस्था को सुधार करके एवं बिना शिक्षक दैनंदिनी बिना वेतन देयक तैयार करने की जांच कर गलत पाये जाने पर कड़ी से कड़ी दोषियों पर कार्यवाही करने का शिक्षा विभाग से एक सप्ताह के भीतर ग्राम सभा पंचामी जानकारी चाही है। समय अवधि पर कार्यवाही नही होने पर ग्राम सभा पंचांगी अपने शक्तियों का प्रयोग करना चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here