*हाइवे के शालाओं का ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा ,आकस्मिक निरीक्षण कर नोटिस थमाया*,,,,,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट*
बीजापुर,भोपाल पटनम:::::::::::विकास खंड भोपालपटनम के नेशनल हाइवे समीप विद्यालय का ज़िला शिक्षा अधिकारी ज़िला – बीजापुर श्री बलिराम बघेल के द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला – गिलगिच्चा मे शिक्षक 7.45 बजे तक शाला मे उपस्थित नहीं पाये गए ।
प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला संगम पल्ली मे बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई , उपस्थिति तीन दिवस मे शत् – प्रतिशत कराकर प्रतिवेदन देने हेतु ज़िला शिक्षा अधिकारी निर्देशित किया ।
गुरुकुल आवासीय पोटा केबिन पेगडापल्लि का आकस्मिक निरीक्षण मे विद्यालय मे अधीक्षक एवं दो अनुदेशक उपस्थित पाये गए , प्रधान पाठक श्री मोहन लाल मांडवी विलम्ब से उपस्थित हुए ।
निरीक्षण मे परिसर की साफ – सफाई ठीक नहीं पाया गया , आवासीय बच्चों के कपडे , बाल ,- कटिंग आदि सफाई एवं पोटा केबिन विद्यालय की स्थिति संतोषजनक व्यवस्था नहीं पाया गया ।
, ज़िला शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित प्रधान पाठक एवं अधीक्षक को फटकार लगाते हुए , पंद्रह दिनों मे व्यवस्था ठीक करने के लिए सख्त निर्देश दिए ।
हाई स्कूल पेगडापल्लि मे विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज के अनुपात मे न्यूनतम् पाया ।
प्रभारी प्राचार्य श्री सुर्यनारायण कोरम को निर्देशित किया गया है ।
कन्या प्राथमिक आश्रम शाला – पेगडापल्लि के निरीक्षण के दौरान पदस्थ शिक्षक उपस्थित पाई गई एवं आवासीय व्यवस्था , बच्चों शैक्षाणिक स्तर ठीक पाया गया।
माध्यमिक शाला गिलगिच्चा के शिक्षक श्री टिंगे समैया प्रधान पाठक , कृष्ण कुमारी पुपाल, शि. एल. बी. एवं अनीता अन्गनपल्लि शि. एल. बी. एवं प्राथमिक शाला व देवेंद्रनाथ गुरला प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गिलगिचा वेतन रोकने व माह मार्च 2023 का वेतन नहीं निकालने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम को ज़िला शिक्षा अधिकारी ज़िला बीजापुर के द्वारा निर्देशित किया गया है ।