लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला नवीन एयर कम्प्रेशर मशीन,,,,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
नवीन कम्प्रेशर से नलकूप खनन कार्यों में आएगी तेजी
विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने फीता काटकर नवीन एयर कंप्रेशर मशीन पीएचई विभाग को सौंपा
बीजापुर ,,,,,,,,,,- जिला कार्यालय बीजापुर में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने आगामी ग्रीष्मकालीन मौसम को मद्देनजर रखते हुए नवीन एयर कंप्रेशर मशीन पीएचई विभाग को सौंपा। इस एटलस काप्को के नवीन कंप्रेशर मशीन की क्षमता 675 सीएफएम 175 पीएसआई है, नवीन कंप्रेशर से नलकूप खनन कार्य में समय कम लगेगा जिसमें नलकूप खनन में तेजी आएगी और समय कम लगेगा इस कंप्रेशर मशीन से 300 फीट से अधिक गहराई के नलकूप खनन करना संभव हो सकेगा। पेयजल की समस्या से निजात दिलाने डीएमएफ मद से कंप्रेशर मशीन खरीदा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।