*संविदा कर्मचारी मनरेगा कर्मचारियों के लिये बजट में कुछ नहीं ,पत्रकार सुरक्षा कानून के नाम पर सिर्फ वादे,,,,, अस्वनी यदु*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
68

*संविदा कर्मचारी मनरेगा कर्मचारियों के लिये बजट में कुछ नहीं ,पत्रकार सुरक्षा कानून के नाम पर सिर्फ वादे,,,,, अस्वनी यदु*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कवर्धा::::::::::अजीत जोगी युवा मोर्चा कबीरधाम जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा की मनरेगा कर्मचारियों संविदा कर्मचारियों को सरकार के आखरी वर्ष में मांगे पूरी होने की उम्मीद थी मगर बजट ने इन कर्मचारियों को पूरी तरह से निराश किया है वहीं पत्रकार कानून की बात हर बार होती रही मगर बजट तक पहुंच नही पाया सरकार बनने के पूर्व बेरोजगारों को पेंशन की वादे भी धरे के धरे रह गये क्योंकि जब तक सरकार योजना तैयार करेगी तब तक सरकार का कार्यकाल पुरा हो जायेगा पेंशन धारी दिव्यांगो विधवा एवम बुजुर्गों को काफी आसा थी के बजट में इनको 1000-1500 दिया जायेगा मगर वह उम्मीद भी इस आखरी बजट के साथ समाप्त हो गया ग्रामीण सड़क प्राथमिक स्वास्थ सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों से कोसो दूर रहा बजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here