*अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर मुतवल्ली (सदर ) निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में ,एसडीएम कांकेर ने ली विशेष बैठक*,,,,,,, आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
73

*अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर मुतवल्ली (सदर ) निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में ,एसडीएम कांकेर ने ली विशेष बैठक*,,,,,,, आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर :::::::: कलेक्टर एवं अपर सर्वे आयुक्त वक्फ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के दिशा निर्देश में धनंजय नेताम एसडीएम कांकेर, एवं विश्वास कुमार डिप्टी कलेक्टर कांकेर ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर के 28 फरवरी 2023 को घोषित मुतवल्ली (सदर )निर्वाचन 2023 को विधिवत संपन्न कराने मुतवल्ली पद के समस्त प्रत्याशी अब्दुल रहीम खान, मोहम्मद जावेद, एवं शेख मतीन खान सहित उनके मतदान एवं मतगणना अभिकर्ता, मतदान अधिकारी, मतगणना अधिकारी, एवं चुनाव संचालन समिति के समस्त सदस्यों की एक विशेष बैठक दिनांक 23 फरवरी को इशा नमाज बाद 8.30 बजे जामा मस्जिद कांकेर के कार्यालय में ली।

सर्वप्रथम चुनाव अधिकारी मोहम्मद असलम ने एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर के समक्ष चुनाव संचालन समिति द्वारा निर्वाचन संपन्न कराने की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। तत्पश्चात एसडीएम कांकेर ने समस्त प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ताओं को वक्फ मार्गदर्शिका के अनुरूप निर्वाचन के नियमों की जानकारी विस्तार से दी दिनांक 28 फरवरी को मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मेमन मैरिज हॉल संजय में संपन्न होगा जिसमें मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा । मतदान समाप्त होने के 1 घंटे के पश्चात मतगणना की जावेगी।

साथ ही प्रत्याशियों के शंका का समाधान बैठक स्थल में किया एसडीएम कांकेर ने समस्त प्रत्याशियों से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील भी की मास्टर ट्रेनर वजीद खान ने निर्वाचन एवं मतगणना के संबंध में जानकारी प्रदान की
इस बैठक में मुतवल्ली सदर पद के समस्त उम्मीदवार विशेष रूप से उपस्थित रहे
उक्त बैठक में मोहम्मद असलम, मुईन नवाब, सैयद अख्तर अली, एजाज अली पाशा, सैयद एजाज अली, आबिद खान, नासिर फारूकी, शेख शरीफ, वजीद खान ,अफजल अली, अजीज खान शकील खान सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here