जिला स्तरीय जन संवाद एवं समाधान शिविर फरसेगढ़ में सम्पन्न,,,,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
शिविर स्थल पर 164 आवेदन का त्वरित निराकरण
बीजापुर 22 फरवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में ग्रामीण स्तर पर लोगों के बीच प्रशासन की पहंुच सुनिश्चित करने भैरमगढ़ ब्लाके के सुदूर क्षेत्र फरसेगढ़ (कुटरु) में जिला स्तरीय जन संवाद एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का ग्रामीणों ने उत्साह देखने को मिला । जिसमें ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से मांग एवं आवश्यकता के आवेदनों का शिविर स्थल पर निराकरण करने की कार्यवाही की गई। जिसमें, आदिमजाति, क्रेडा, अंत्यवसायी, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों से 243 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 164 आवेदनों को शिविर स्थल पर तत्काल निराकृत किया गया। वहीं शेष 79 आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समय-सीमा में निराकृत की जाने की बात सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने की। श्री रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन पर शिविर स्थल में उपस्थित विभागीय जिला स्तर के अधिकारियों ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओ को गंभीरतापूर्वक सुना। इस अवसर पर एसडीएम भैरमगढ़ श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित सभी विभागों के जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।