*धरना प्रर्दशन कर ,प्रथम नियुक्ति से पेंशन हेतु, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित ,विभागीय सचिवों के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
184

*धरना प्रर्दशन कर ,प्रथम नियुक्ति से पेंशन हेतु, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित ,विभागीय सचिवों के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::जिला अध्यक्ष प्रहलाद जैन व जिला सचिव कैलाश रामटेके की अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय बीजापुर मे धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव स्कूली शिक्षा विभाग ,सचिव वित्त विभाग सचिव सामान्य प्रशासन विभाग,संचालक लोक शिक्षण व पेंशन भविष्य निधि के नाम डिप्टी कलेक्टर श्रीमान विकास सर्वे को सौंपा गया।

धरना प्रर्दशन को जिलाघ्यक्ष प्रहलाद जैन,जिला सचिव कैलाश रामटेके ब्लाक अध्यक्ष उसूर पूर्ण चंद बेहरा ने संबोधित किया।

धरना स्थल पर ब्लाक अघ्यक्ष विजय चापड़ी ,योगेश वासम,रूद्र प्रताप झाड़ी ,बोड़के भास्कर,रवि किशोर मोरला ,वसीम खान,महादेव चापा सहित भारी संख्या मे महिला एवं पुरुष शिक्षक उपस्थित रहे।

सभी ने प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन सहित,वेतन विसंगति,क्रमोन्नति,पदोन्नति,एवं ओपीएस वा हेतु समय अवधि मे वृद्धि की माँग की।

माँगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

धरना स्थल ही शिक्षक मोर्चा ने आंदोलनरत आँगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्मथन भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here