*गोटूल स्पोर्ट्स एकेडमी की, 4 सदस्यीय टीम, लेह लद्दाख के लिए रवाना हुई*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
99

*गोटूल स्पोर्ट्स एकेडमी की, 4 सदस्यीय टीम, लेह लद्दाख के लिए रवाना हुई*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कांकेर: एक कदम एवरेस्ट की ओर , ग्राम खैरखेड़ा के गायता, ग्राम कानापोड़ गायता, ग्राम पुजारी व पर्वतारोहियों के पालकों ने कानापोड़ खेल मैदान से गोंडवाना ध्वज के साथ गोटुल स्पोर्ट्स एकेडमी के 4 सदस्यीय टीम को लेह लद्दाख के लिए रवाना किये। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गोटूल स्पोर्ट्स अकेडमी के कोच बंसी लाल नेताम के दिशा निर्देश व खुद कोच भी इस टीम का अगुवाई करेंगे ।

लेह लद्दाख में 12 दिनों का टेक्निकल ट्रेनिंग होगी , जो कि ट्रेनिंग होने के बाद अप्रैल के पहली सप्ताह में माउंट एवरेस्ट के लिए रवाना होंगे ।

3 पर्वतारोही लड़कियों के कोच बंशी लाल नेताम सर ने बताया कि इससे पहले हमारी 8 सदस्यीय टीम बेसिक एडवांस पर्वतारोहण के लिए रवाना हुई थी, उसके बाद हिमाचल के देव तिब्बा में 6001 मीटर , हिमाचल के इन्द्रासन में 6221 मीटर फतह किये ।

लद्दाख के कुन पर्वत में 7077 मीटर की ऊँचाई फतह करने रवाना हुई थी ।
अब माउंट एवरेस्ट के लिए टेक्निकल तैयारी हेतु 4 सदस्यीय टीम लेह लद्दाख के लिए रवाना हो रही है ।

ग्राम खैरखेड़ा के गायता , ग्राम कानापोड़ के गायता पुजारियों व पर्वतारोहियों के पालकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिये।

गोटूल स्पोर्ट्स एकेडमी कांकेर के कोच जिनके नाम साइक्लिंग में भारत के स्वर्णीय चतुर्भुज में गोल्डन बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड है के द्वारा बस्तर अंचल में खेल गतिविधियों, सेना भर्ती , एथेलेटिक्स, माउंटेनिंग में निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here