: जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली ,दर्शन पद्दा के नाम पर बनाए गए स्मारक को किया ध्वस्त*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
215

: जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली ,दर्शन पद्दा के नाम पर बनाए गए स्मारक को किया ध्वस्त*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कांकेर:::::::::: जिले में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है।

बीते वर्ष मुठभेड़ में मारे गए नक्सली दर्शन पद्दा के नाम पर स्मारक बनाया था।
छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएफ के जवानों और पुलिस ने डीवीसी सदस्य दर्शन पद्दा के नाम पर बनाए गए नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर बैनर भी जब्‍त किया है।

यह कार्यवाही बीएसएफ132 BN तथा पुलिस बल द्वारा किया गया।
नक्सल उन्मूलन पर निकले जवानों के पार्टी को आमाटोला खैरीपदर के जंगल में मारे गए नक्सली का स्मारक बना दिखा जिसे जवानों ने ध्वस्त कर दिया है।
बता दें बीते वर्ष 31 अक्टूबर को अंतागढ़ अंचल के कडमे के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें डीवीसी नक्सल सदस्य दर्शन पद्दा व जागेश सलाम को मार गिराया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here