* लाखों की चोरी के दो आरोपित व ,एक चोरी की सामग्री खरीदने वाला गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
कांकेर:::::::::: जिले के बर्देभाठा में तीन महीने पहले हुई लाखों के चोरी के मामले को कांकेर पुलिस शनिवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित एवं एक चोरी की सामग्री खरीदने वाले सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित शिवा बाल्मिकी पिता स्व. सीजुराम बाल्मिकी उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरापारा कांकेर, मितेश चौहान पिता राम कुमार चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन टिकरापारा कांकेर, नीरज कुमार गंजीर पिता बीरेन्द्र गंजीर उम्र 27 वर्ष निवासी अलबेलापारा कांकेर को गिरफ्तार कर चोरी के सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोरी के दोनों आरोपित पूर्व में विभिन्न मामलों में संलिप्त रहे हैं।
आरोपितों के कब्जे से चार लाख रुपये से अधिक के सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद किया गया है।
आरोपितों ने चोरी के जेवरात अपने परिचित आरोपित नीरज गंजीर को एक लाख में बेचा था।
आरोपितों ने चोरी कर उससे मिले एक लाख रुपये मौज मस्ती शराब खोरी ऐश करने में खर्च कर दिये हैं।